Gaya News : 47 बोतल बियर व बाइक के साथ पकड़ाया लूट व हत्या का आरोपित

Gaya News : बहेरा पुलिस ने शराब परिवहन के विरुद्ध सघन अभियान के तहत थाना गेट के समीप वाहन जांच के दौरान एक बाइक से विदेशी शराब के साथ हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया गया.

By PRANJAL PANDEY | March 22, 2025 11:16 PM

डोभी. बहेरा पुलिस ने शराब परिवहन के विरुद्ध सघन अभियान के तहत थाना गेट के समीप वाहन जांच के दौरान एक बाइक से विदेशी शराब के साथ हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में बहेरा थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को शराब के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया. इसके तहत झारखंड के हंटरगंज के तरफ से आ रही एक बाइक की जांच करने पर बाइक से 47 बोतल बियर जब्त की गयी. साथ में डेल्हा थाना क्षेत्र के धनिया बगीचा निवासी राजा कुमार को शराब सहित बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति का जब आपराधिक इतिहास निकाला गया तो उस पर चंदौती थाने में लूटपाट के मामले में कांड दर्ज है. साथ ही डेल्हा थाना में हत्या के मामले में कांड दर्ज है. गिरफ्तार अपराधी को मद्य निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है