Gaya News : गया-बोधगया की योजनाओं को लेकर पीएम को सौंपा जायेगा मेमोरेंडम

Gaya News : सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक सहकारिता मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार की मौजूदगी में मंगलवार को राठौर भवन, स्वराजपुरी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित हुई.

By PRANJAL PANDEY | August 19, 2025 10:39 PM

गया जी. सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक सहकारिता मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार की मौजूदगी में मंगलवार को राठौर भवन, स्वराजपुरी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित हुई. बैठक में आगामी 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया आगमन के संदर्भ में गया-बोधगया के समुचित विकास पर चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि गया की अंतरराष्ट्रीय और धार्मिक नगरी के महत्व को देखते हुए विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार को आभार प्रकट करने तथा राज्य सरकार के सहयोग से कुछ योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु एक मेमोरेंडम तैयार कर प्रधानमंत्री को सौंपा जायेगा. बैठक में मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार गया और बोधगया के चहुंमुखी विकास की योजना पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि बराबर पहाड़ी, रामशिला, ब्रह्मयोनि, प्रेतशिला जैसे धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का विकास, रोपवे का निर्माण, तीन फ्लाइओवर, घाटों और तालाबों का सौंदर्यीकरण, सड़कों की मरम्मत एवं चौड़ीकरण, औद्योगिक विकास योजनाएं, गया-बोधगया कॉरिडोर और एयरपोर्ट के मार्ग पर हरियाली सहित कई परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आमंत्रण

डॉ प्रेम कुमार ने चैंबर सदस्यों को 22 अगस्त को मगध विश्वविद्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया. चैंबर संरक्षक डॉ कौशलेंद्र प्रताप ने मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि शीघ्र ही मेमोरेंडम तैयार कर प्रधानमंत्री को सौंपा जायेगा, जिसकी एक प्रति मंत्री को भी दी जायेगी. बैठक में चैंबर अध्यक्ष विपेंद्र अग्रवाल, संरक्षक डॉ. कौशलेंद्र प्रताप, डॉ. अनूप केडिया, पूर्व अध्यक्ष संजय भारद्वाज, शिरीष प्रकाश, आलोक नंदन, महासचिव सुनील कुमार, प्रेम नारायण प्रसाद, जय कुमार, कृष्णमोहन प्रसाद, गौतम कुमार वर्णवाल, राजेश झुनझुनवाला, बिनोद जसरापुरिया, उमेश कुमार गुप्ता, राजू कुमार रवि, सतीश कुमार, नीरज कुमार वर्णवाल सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है