Gaya News : आंधी-पानी से लुढ़का अधिकतम तापमान, दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

Gaya News : दो दिनों से मौसम के करवट लेने व आसमान में छायी बदली, मेघ गर्जन, बिजली कौंधने व छिटपुट रिमझिम बारिश होने के साथ मौसम में नरमी आयी है.

By PRANJAL PANDEY | March 21, 2025 10:58 PM

गया. दो दिनों से मौसम के करवट लेने व आसमान में छायी बदली, मेघ गर्जन, बिजली कौंधने व छिटपुट रिमझिम बारिश होने के साथ मौसम में नरमी आयी है. शुक्रवार की रात करीब पौने नौ बजे आयी आंधी-पानी के बीच सर्दी और बढ़ गयी है. इसी के साथ गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान पांच डिग्री लुढ़क गया. दो दिनों तक मौसम के साफ नहीं रहने की उम्मीद है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री व अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि गुरुवार को न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री व अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस था. शुक्रवार को सुबह की आर्द्रता 89 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 78 प्रतिशत रही. दिन में अधिकतर समय आसमान में बदली छायी रही. हल्की धूप की किरणें यदा-कदा देखने को मिली. मौसम में आयी नरमी की वजह से ठंड अधिक महसूस की जाने लगी है. शुक्रवार की रात अचानक आयी आंधी के साथ पानी से बाजार में जैसे अफरा-तफरी मच गयी. फुटपाथी दुकानदार जल्दी-जल्दी सामान समेटने लगे. लोग भी लुकते-छिपते देखे गये. ऐहतियात के तौर पर बिजली भी कट कर दी गयी. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अभी अगले दो और दिनों तक मौसम के खराब रहने की संभावना है. बदली छाये रहने के साथ मेघ गर्जन, बिजली कौंधने के साथ बारिश की भी संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है