Gaya News :शाॅर्ट सर्किट से सलेमपुर बाइपास के पास लगी आग, दो दुकानें राख

Gaya News : फ्रिज के अलावा अन्य सामान जले, ढाई लाख का नुकसान

By PANCHDEV KUMAR | April 24, 2025 10:34 PM

मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर (सीताकुंड) बाइपास मार्ग पर रोड किनारे चल रही दो दुकानें आग लगने से जलकर राख हो गयीं. दुकानदार ने बताया कि आग विद्युत शाॅर्ट सर्किट से लगी. इसमें पान व ठंडा दुकान (गुमटीनुमा) जल गयीं. दुकानदार अमन रंजन कुमार ने बताया कि गुमटी दुकान में रखे फ्रिज के अलावा अन्य सामान जल गया. इससे दो से ढाई लाख का नुकसान हुआ. वहीं, बगल में नीतीश भोजनालय नामक दुकान भी चपेट में आने से जल गया. उसमें चौकी, गैस टंकी समेत अन्य सामान जल गया. हालांकि, घटना की जानकारी पाते ही अग्निशमन की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. वहीं, दूसरी तरफ मानपुर प्रखंड के बलहटी गांव के खलिहान में बुधवार की देर रात आग लग जाने से गेहूं के 400 बोझे जलकर राख हो गये. किसान कृष्णकांत सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि खेत से गेहूं बोझा खलिहान में आया था. फसल दउनी कार्य बाकी था, अचानक आग लग जाने से लगभग दो लाख रुपये का अनाज जल गया और काफी बर्बादी हुई. हालांकि, आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. अंचलाधिकारी को लिखित तहरीर देकर उचित मुआवजे की मांग रखी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है