Gaya News : अलग-अलग जगहों से शराब जब्त, धंधेबाज फरार

Gaya News : आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने मंगलवार को गया व मानपुर सहित अलग-अलग जगहों पर शराब जब्त की. इस दौरान शराब धंधेबाज भागने में सफल हो गये.

By PRANJAL PANDEY | March 11, 2025 10:56 PM

गया. आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने मंगलवार को गया व मानपुर सहित अलग-अलग जगहों पर शराब जब्त की. इस दौरान शराब धंधेबाज भागने में सफल हो गये. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गया सहित मानपुर व आसपास के जगहों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान मानपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर अलग-अलग ब्रांड की 138 बोतल विदेशी शराब के साथ केन बियर भी जब्त की गयी है. हालांकि, शराब धंधेबाज भागने में सफल हो गये. चेकिंग के दौरान एक बैग पाया गया था. बैग के बारे में यात्रियों से पूछताछ की गयी. लेकिन, किसी ने बैग के बारे में कुछ नहीं बताया. पुलिस ने बैग को खोला में उसमें से 138 बोतल विदेशी शराब पायी गयी. वहीं दूसरी तरफ गया रेलवे स्टेशन के पास एक बैग लावारिस हालत में पाया गया. बैग के आसपास कोई नहीं था. बैग को खोला गया तो उसमें से 166 बोतल शराब पायी गयी. दोनों जगहों से शराब को जब्त कर रेल थाने में लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है