Gaya News : राजस्थान की बालिका टीम ने हरियाणा को 39-33 से दी शिकस्त

Gaya News : कबड्डी : चार दिवसीय राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

By PANCHDEV KUMAR | March 30, 2025 10:06 PM

गया. 34 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल रसलपुर में आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल में बालिका वर्ग के मैच में राजस्थान की टीम ने हरियाणा को 39-33 से शिकस्त दी. वहीं बालक वर्ग में हरियाणा ने साई (भरतीय खेल प्राधिकरण) की टीम को 54-41 से शिकस्त देकर जीत दर्ज की. विजेता टीम के खिलाड़ियों को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पुरस्कृत किया. खिलाड़ियों को विष्णुचरण चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि भारत में इस प्रकार का खेल अपने चरम सीमा पर जा रहा है. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करने के लिए लोग आगे बढ़ रहे हैं. भारत सरकार ऐसे लोगों को काफी प्रोत्साहित कर रही है. बिहार सरकार भी इस दिशा में काफी सहयोग कर रही है. यहां आने पर जानकारी मिली कि खेलकूद के लिए यहां इंडोर स्टेडियम की जरूरत है. इसके लिए जमीन भी उपलब्ध है. हम बिहार सरकार से इस बारे में बात करेंगे. बोधगया एक अंतरराष्ट्रीय स्थल है. पिछले दिनों राजगीर में खेलकूद का जो आयोजन हुआ, उस खेलकूद प्रतियोगिता के खिलाड़ी भी बोधगया में ठहरे थे. हम चाहेंगे कि यहां स्टेडियम का निर्माण हो. मौके पर गया जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरि प्रपन्न उर्फ पप्पु जी, जदयू महानगर जिलाध्यक्ष राजू वर्णवाल, जिला एथलेटिक्स संध के सचिव जितेंद्र कुमार व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है