Gaya News : जीटी रोड पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट
Gaya News : जीटी रोड पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड के जवान के साथ ऑटो चालक के द्वारा मारपीट की घटना के बाद बुधवार को एएसपी शैलेंद्र सिंह के निर्देश पर चालक को हिरासत में लिया गया है.
शेरघाटी. जीटी रोड पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड के जवान के साथ ऑटो चालक के द्वारा मारपीट की घटना के बाद बुधवार को एएसपी शैलेंद्र सिंह के निर्देश पर चालक को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि ऑटो चालक होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट कर रहा था. गाड़ी पर नजर पड़ते वह भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि इस दौरान उसके ऑटो को भी जब्त किया गया है. ऑटो चालक ने होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट की, जिसमें उसके कान में गहरी चोट आयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ऑटो चालक की पहचान जितेंद्र कुमार व अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. उल्लेखनीय है कि जीटी रोड पर अवैध रूप से ऑटो व इ-रिक्शाें की पार्किंग कर पैसेंजर को बैठाया जाता है जिससे हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. स्थानीय प्रशासन के द्वारा जीटी रोड पर पार्किंग को रोकने के लिए होमगार्ड के जवान को लगाया गया था. जब होमगार्ड का जवान पार्किंग करने से वाहनों को रोक रहा था तो ऑटो चालक ने जवान के साथ मारपीट कर दी. घटना के बाद पुलिस सख्त हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
