Gaya News : पूमरे 200 मिलियन टन माल ढुलाई वाले क्लब में हुआ शामिल

Gaya News : जोन का प्राप्त हुआ 31 हजार करोड़ रुपये का राजस्व

By PANCHDEV KUMAR | March 31, 2025 10:41 PM

गया.

पूर्व मध्य रेलवे वर्ष 024-25 में माल ढुलाई में 200 मिलियन टन तथा प्रारंभिक आय में 30 हजार करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त करने वाले क्लब में शामिल हो गया है. जीएम छत्रसाल सिंह ने पूर्व मध्य रेल की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी. वर्ष 2024-25 में कुल प्रांरभिक आय 31,303 करोड़ रुपये रही जो अब तक का रिकॉर्ड है. माल ढुलाई के क्षेत्र में रिकॉर्ड कायम करते हुए 2024-25 में 200.32 मिलियन टन माल ढुलाई कर माल ढुलाई के क्षेत्र में भारतीय रेल के 04 प्रथम क्षेत्रीय रेल में शामिल होने का गौरव हासिल किया गया है. माल ढुलाई से 26,106 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. जिससे माल ढुलाई से प्राप्त आय के क्षेत्र में भारतीय रेल में पूर्व मध्य रेल को दूसरा सर्वाधिक आय प्राप्त करने वाला क्षेत्रीय रेल बनने का गौरव हासिल हुआ है. इसी तरह यात्री यातायात से प्राप्त रेल राजस्व के क्षेत्र में भारतीय रेल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2024-25 में 4580 करोड़ राजस्व प्राप्त हुए. यह राजस्व पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 4088 करोड़ रुपये की तुलना में 12.01 प्रतिशत अधिक है. इसकी जानकारी पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है