Gaya News : गया का तापमान 40 के पार, और बढ़ेगा पारा

Gaya News : गर्मी के इस मौसम में चौथी बार गया जी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर गया है. यूं गर्मी के इस मौसम में लगातार बारिश व आंधी आ जाने की वजह से ऊष्मा नहीं बन पा रही है.

By PRANJAL PANDEY | June 8, 2025 10:15 PM

गया जी़ गर्मी के इस मौसम में चौथी बार गया जी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर गया है. यूं गर्मी के इस मौसम में लगातार बारिश व आंधी आ जाने की वजह से ऊष्मा नहीं बन पा रही है. एक दिन के लिए पारा ऊपर चढ़ता है पर दूसरे-तीसरे दिन ही तापमान फिर से डाउन हो जा रहा है. इसका सीधा असर रोग-बीमारी पर पड़ रहा है. रविवार को गया का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अभी दो, तीन दिनों तक तापमान उपर की ओर ही चढ़ेगा. 41 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. रविवार को दिन में चिलचिलाती धूप के बीच शरीर में जलन पैदा कर देने वाली गर्मी महसूस की गयी. सड़कों पर लू जैसी स्थिति बनी रही. इसकी वजह से सड़कों पर कम दिखायी दी. बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है