Gaya News : सीयूएसबी का चौथा दीक्षांत समारोह 20 मार्च को

Gaya News : सीयूएसबी के 20 मार्च को होने वाले चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए छात्रों के पंजीकरण की अंतिम तिथि तीन मार्च है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 10:01 PM

गया. सीयूएसबी के 20 मार्च को होने वाले चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए छात्रों के पंजीकरण की अंतिम तिथि तीन मार्च है. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. कुलपति ने कहा कि पूरा विश्वविद्यालय परिवार चौथे दीक्षांत समारोह की तैयारी में उत्साहपूर्वक जुटा हुआ है, जो बिहार के मगध क्षेत्र में उच्च शिक्षा से जुड़ा एक भव्य आयोजन होने जा रहा है और हमें उम्मीद है कि सभी लोग मिलकर इसे सफल और यादगार बनायेंगे. परीक्षा नियंत्रक (सीओइ) डॉ शांतिगोपाल पाइन ने बताया कि वर्ष 2021 और 2022 में उत्तीर्ण 1346 विद्यार्थियों को डिग्री प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा. जिन छात्रों ने पूर्वोक्त अवधि के दौरान स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी) और पीएचडी परीक्षा उत्तीर्ण की है और डिग्री प्रदान करने के लिए अर्हता प्राप्त की है, वे सीयूएसबी वेबसाइट पर उपलब्ध दीक्षांत पंजीकरण लिंक http://cusb.samarth.edu.in/convocation के माध्यम से तीन मार्च तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं. दीक्षांत समारोह शुल्क के रूप में 500 रुपये (गैर वापसी योग्य) का भुगतान ऑनलाइन करना आवश्यक है. पोशाक वितरण के समय पोशाक (पगड़ी और अंगवस्त्र) के लिए 500 रुपये (वापसी योग्य) की राशि का भुगतान किया जाना है, जो पोशाक वापस करने पर वापस कर दी जायेगी. पोशाक वितरण की तिथि बाद में सूचित की जायेगी. दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पंजीकृत सभी अभ्यर्थियों को पोशाक लेने के लिए रिपोर्ट करते समय दीक्षांत समारोह शुल्क की रसीद, पहचान प्रमाण, आधार कार्ड की एक प्रति तथा उन्हें जारी किए गए अंतिम सेमेस्टर ग्रेड रिपोर्ट / संचयी ग्रेड रिपोर्ट /अंतिम डिग्री प्रमाणपत्र/प्रवासन प्रमाण पत्र की एक प्रति प्रस्तुत करनी होगी. किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए परीक्षा नियंत्रक के निजी सचिव से 0631-2229512 / 2229518 पर संपर्क करें तथा convocation@cusb.ac.in पर ईमेल करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है