Gaya News : फल्गु नदी के किनारे लूट की योजना बनाते चार अपराधी धराये
शहरी क्षेत्र में लूटपाट की योजना बना रहे चार अपराधियों को एसटीएफ और गया जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात फल्गु नदी किनारे से गिरफ्तार कर लिया.
गया जी. शहरी क्षेत्र में लूटपाट की योजना बना रहे चार अपराधियों को एसटीएफ और गया जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात फल्गु नदी किनारे से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, चार मैगजीन, चार मोबाइल फोन, एक बाइक और एक स्कूटी जब्त की गयी है. इसकी जानकारी बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी थी, जिसमें चारों अपराधी हथियारों के साथ लूट की योजना बनाते हुए पकड़े गये. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के इकबालनगर मुहल्ले के निवासी मोहम्मद हैदर, चाकंद थाना क्षेत्र के बिथोशरीफ गांव निवासी मोहम्मद अरबाज, बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर पेहानी मोहल्ले के मोहम्मद विलाल और तैयब हुसैन के रूप में हुई है. सिटी एसपी ने बताया कि इन सभी के खिलाफ कोतवाली थाने में आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि जब्त की गयी बाइक और स्कूटी किसके नाम पर रजिस्टर्ड हैं. कोतवाली थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह को निर्देश दिया गया है कि वाहन के असली मालिक की पहचान कर उसके विरुद्ध भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाये. इसके अलावा, यह भी जांच की जा रही है कि इन युवकों को हथियारों की आपूर्ति कहां से हुई. पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश में भी जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
