Gaya News : फेसबुक अकाउंट हैक कर साइबर अपराधियों ने मांगे रुपये
Gaya News : मगध विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ अमरनाथ पाठक के फेसबुक अकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया.
बोधगया. मगध विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ अमरनाथ पाठक के फेसबुक अकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया. इसके बाद अपराधियों ने उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर, फेसबुक पर मौजूद उनके कुछ परिचितों को कॉल कर उनसे रुपये की मांग की. इस संबंध में डॉ पाठक ने गया स्थित साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनके नाम का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी की कोशिश की जा रही है. उन्होंने अपनी शिकायत के साथ कुछ साक्ष्य भी प्रस्तुत किये हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है. इस बारे में साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी साक्षी राय ने बताया कि प्राप्त शिकायत की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
