Gaya News : डीआरएम ने गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, 22 अगस्त के उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा

Gaya News : पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय सिंह मीना ने बुधवार को गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

By PRANJAL PANDEY | August 20, 2025 10:08 PM

गया जी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय सिंह मीना ने बुधवार को गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अमृत भारत एक्सप्रेस और कोडरमा-हाजिपुर बुद्ध सर्किट मेमू ट्रेन की जांच की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीआरएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे एकजुट होकर काम करें और सुनिश्चित करें कि 22 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों ट्रेनों का उद्घाटन सफलतापूर्वक हो. उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है और इसे सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत आवश्यक है. डीआरएम ने छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म का भी निरीक्षण किया और कहा कि इन प्लेटफॉर्म पर पंडाल का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं, ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो. डीआरएम ने गया रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है.

बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा

डीआरएम ने बताया कि 22 अगस्त के उद्घाटन के बाद गया रेलवे स्टेशन पर पितृपक्ष मेले की तैयारियां जोर-शोर से की जायेंगी, ताकि बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. छह सितंबर से पहले गया जंक्शन पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी और बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जायेगी. उन्होंने सीनियर और स्थानीय रेलवे अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि वे अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें. डीआरएम ने कहा कि हमें यात्रियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है