Gaya News : पत्रकार पर दर्ज प्राथमिकी के मामले में डीएम ने जांच के लिए कमेटी बनायी

Gaya News : बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का शिष्टमंडल मंगलवार को डीएम डॉ त्यागराजन एसएम से मिला.

By PRANJAL PANDEY | March 18, 2025 11:25 PM

गया. बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का शिष्टमंडल मंगलवार को डीएम डॉ त्यागराजन एसएम से मिला. शिष्टमंडल ने एक दैनिक अखबार के अतरी संवाददाता राजीव रंजन उर्फ राजू के खिलाफ स्थानीय बीडीओ पूजा कुमारी के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी की जानकारी दी. शिष्टमंडल ने डीएम को बताया कि जनहित में प्रकाशित खबरों से नाराज बीडीओ ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर यह काम किया. डीएम ने इस मामले में खेद जताते हुए शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि अपने स्तर से मामले की जांच करायेंगे. इसके लिए कमेटी गठित की गयी है. यूनियन के शिष्टमंडल ने डीएम को बताया कि बीडीओ द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कई त्रुटियां हैं. आवेदक का पूरा नाम और पता नहीं दिया गया है. पत्रकार के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा का कोई औचित्य नहीं बनता है. शिष्टमंडल में सीनियर पत्रकार मनोरंजन कुमार, रंजन सिन्हा, रोशन कुमार, दीपेश कुमार, राजकुमार राजू, प्रदीप रंजन, एलन लिली, सुभाष कुमार, जय प्रकाश कुमार, पंकज कुमार, अजीत कुमार, अभिषेक कुमार, संजीव कुमार, भोला सरकार, समर राठौर, जितेंद्र पुष्प समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है