Gaya News : शॉर्ट सर्किट से किराना स्टोर में लगी आग, नकदी समेत सारा सामान राख

Gaya News : सामोद बिगहा गांव में गुरुवार की अहले सुबह हुई घटना

By PANCHDEV KUMAR | March 27, 2025 10:25 PM

शेरघाटी. शेरघाटी के सामोद बिगहा गांव में गुरुवार की अहले सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से मनदीप किराना स्टोर में आग लगने से करीब 10 लाख का सामान जलकर राख हो गया. आगलगी की घटना में करीब चार लाख रुपये नकद भी जल कर राख हो गये. दुकान संचालक आशुतोष कुमार के पिता ने बताया कि अहले सुबह करीब 5:00 बजे जब बाहर निकाले, तो देखा कि दुकान की ओर से धुआं निकल रहा है. जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग तेजी से दुकान में फैल चुकी थी. आसपास व गांव के लोग आग बुझाने के लिए हल्ला होने के बाद पहुंचे. ग्रामीण व अग्निशमन के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में दुकान में रखा खाने पीने के साथ-साथ घर में उपयोग किया जाने वाला सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया. ग्रामीणों ने कहा कि कुछ युवाओं ने बहादुरी दिखाते हुए दुकान से सामान निकालने का प्रयास किया, पर आग की लपट इतनी तेज थी लोग उधर जाने से डर रहे थे. उन्होंने कहा कि होली से लेकर अब तक बिक्री के बाद महाजनों को देने के लिए रखे पैसे भी जल गये. दुकान घर परिवार चलाने का मुख्य साधन था. बेटा रात-दिन मेहनत करके इस दुकान को बनाया था. इधर अग्नि शमन विभाग के पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में क्या क्षति हुई है, परिवार के लोग लिख कर दे रहे हैं. इसके उपरांत प्रावधान के अनुरूप विभाग अपना काम करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है