Gaya News : हरिदासपुर सूर्य मंदिर जाने के लिए पक्की सड़क की उठायी मांग
Gaya News : प्रखंड के विख्यात और पौराणिक आस्था के केंद्र हरिदासपुर शिव मंदिर और सूर्य मंदिर के लिए सड़क निर्माण की मांग स्थानीय सूर्य मंदिर सह छठ पूजा समिति ने उठायी है.
परैया. प्रखंड के विख्यात और पौराणिक आस्था के केंद्र हरिदासपुर शिव मंदिर और सूर्य मंदिर के लिए सड़क निर्माण की मांग स्थानीय सूर्य मंदिर सह छठ पूजा समिति ने उठायी है. समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा व ग्रामीणों के अनुसार लोक आस्था के पर्व छठ से लेकर महाशिवरात्रि व पूरे श्रावण मास यहां श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. इसके अलावा विगत दो दशक से मंदिर परिसर में दर्जनों जोड़ों का विवाह भी हुआ है. ऐसे में गया मेडिकल से अंबा जाने वाले मुख्य सड़क से देवस्थल को जोड़ने की जरूरत है. वर्तमान में उक्त स्थल तक जाने के लिए एक कोस से अधिक की घुमावदार सड़क से श्रद्धालुओं को गुजरना पड़ता है. दोनों मंदिरों तक जाने के लिए एक रास्ता धनसिरा गांव से होकर जाता है. वहीं, दूसरा रास्ता फुरहुरिया गांव से होकर पहुंचता है. दोनों से लगभग दूरी समान है. लेकिन वर्तमान समय में ग्रामीणों ने मेडिकल-अंबा सड़क से उक्त दोनों देवस्थल को जोड़ने का काम किया है. ग्रामीणों द्वारा भूमिदान व श्रमदान से बनी नौ सौ मीटर लंबी कच्ची सड़क के पक्कीकरण की मांग समिति ने रखी है. समिति के सदस्य भरत चंद्रवंशी ने कहा कि इस मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. जिसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय सांसद व विधायक से मिलेगा और अपनी बातों को रखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
