Gaya News : टनकुप्पा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक में दरार, कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
Gaya News : गया-कोडरमा रेलखंड के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के वेस्ट केबिन के किलोमीटर 450/7-9 के पास रविवार की सुबह अप लाइन के रेलवे ट्रैक में दरार आने से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ.
गया जी. गया-कोडरमा रेलखंड के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के वेस्ट केबिन के किलोमीटर 450/7-9 के पास रविवार की सुबह अप लाइन के रेलवे ट्रैक में दरार आने से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेल ट्रैक में दरार की जानकारी स्थानीय रेलवे कर्मचारियों ने दी. सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों और इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. जांच के बाद ट्रैक को दुरुस्त कर दिया गया. इस दौरान धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची-वाराणी वंदे भारत सहित कुछ मालगाड़ियों को रोक दिया गया ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे से 10:30 बजे तक मरम्मत का काम चला और 11 बजे से गया-कोडरमा रेलखंड पर परिचालन पूर्ण रूप से सुचारू कर दिया गया. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कुछ ट्रेनों का परिचालन इस दौरान कॉशन पर किया गया और निगरानी सतत बनी रही, जिससे यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
