Gaya News : मटका फोड़ने के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प, पुलिस तैनात

Gaya News : शहर के लोहार टोली मुहल्ला में रविवार की संध्या मटका फोड़ने के दौरान रंग पड़ने के कारण दो पक्षों में विवाद बढ़ गया.

By PRANJAL PANDEY | March 16, 2025 10:58 PM

शेरघाटी़ शहर के लोहार टोली मुहल्ला में रविवार की संध्या मटका फोड़ने के दौरान रंग पड़ने के कारण दो पक्षों में विवाद बढ़ गया. फिर दोनों तरफ से मामला उलझता चला गया और रोड़ेबाजी होने लगी. हालांकि किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है. सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. घटनास्थल पर एएसपी शैलेंद्र सिंह के साथ स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों ओर से गणमान्य नागरिकों के साथ वार्ता की गयी है. जांच के बाद आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह ने कहा कि लोहार टोली के लोग होली के मौके पर साउंड बजाकर नाच गा रहे थे. इसी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. उन लोगों के घर पर पथराव भी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन से बातचीत हुई है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. इस घटना में दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का आश्वासन पुलिस ने दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है