Gaya News : 6.60 लाख रुपये भेजने के नाम पर ठगे 42 हजार रुपये

Gaya News : साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने कोतवाली थाने के कठोकर तालाब-बारी रोड के रहनेवाले मोहम्मद मनौवर को निशाने पर लिया.

By PRANJAL PANDEY | March 11, 2025 9:36 PM

गया. साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने कोतवाली थाने के कठोकर तालाब-बारी रोड के रहनेवाले मोहम्मद मनौवर को निशाने पर लिया और उनके बैंक खाते में छह लाख 60 हजार रुपये भेजने के नाम पर 42 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित मोहम्मद मनौवर ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने कोतवाली थाने के दारोगा को बताया है कि उनके फेसबुक मैसेंजर के द्वारा एक व्यक्ति ने उनका मित्र बन कर अपना आइडी दुबई के रहनेवाले नौशाद खान बताया. नौशाद ने कहा कि वह फिलहाल दुबई में है और उनके बैंक खाते में छह लाख 60 हजार रुपये भेज रहे हैं. दुबई से इंडिया लौटने के बाद वापस ले लेंगे. इसी बात को लेकर वह उसके झांसे में आ गया और उसे अपने बैंक खाता का नंबर दिया. लेकिन, उसके मुताबिक पैसा नहीं आया. लेकिन, वह इस प्रकार से झांसे में लिया कि उसके खाते में उन्होंने तीन बार में करके 42 हजार रुपये खुद भेज दिया. तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ. इधर, पीड़ित के बयान पर कोतवाली थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है