Gaya News : दो ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदलने से यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी

Gaya News : गया रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को यात्रियों को भारी अफरा-तफरी का सामना करना पड़ा. दरअसल, अचानक उद्घोषणा की गयी कि गाड़ी संख्या 03697 गया-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन छह नंबर प्लेटफॉर्म से नहीं बल्कि तीन नंबर प्लेटफॉर्म से खुलेगी.

By PRANJAL PANDEY | August 19, 2025 10:35 PM

गया जी. गया रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को यात्रियों को भारी अफरा-तफरी का सामना करना पड़ा. दरअसल, अचानक उद्घोषणा की गयी कि गाड़ी संख्या 03697 गया-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन छह नंबर प्लेटफॉर्म से नहीं बल्कि तीन नंबर प्लेटफॉर्म से खुलेगी. सूचना दोपहर 2:09 बजे दी गयी, जिससे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. घोषणा मिलते ही यात्री जल्दबाजी में प्लेटफॉर्म बदलने लगे. भीड़ के कारण फुट ओवरब्रिज पर धक्का-मुक्की हुई और कुछ यात्रियों को चोटें भी लगीं. यात्रियों का कहना था कि दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए महज पांच मिनट का समय मिला, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गयी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गया-कामाख्या एक्सप्रेस की शंटिंग के कारण प्लेटफॉर्म बदलने की आवश्यकता पड़ी. उनका दावा है कि यात्रियों को 40 मिनट पहले ही सूचित कर दिया गया था कि ट्रेन छह नंबर प्लेटफॉर्म से नहीं खुलेगी, बल्कि तीन नंबर प्लेटफॉर्म से खुलेगी.

गरीब रथ की सूचना भी बदली

इसी दौरान गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मू तवी गरीब रथ स्पेशल ट्रेन की प्लेटफॉर्म सूचना भी बार-बार बदली गयी. पहले कहा गया कि ट्रेन एक नंबर प्लेटफॉर्म पर आयेगी, लेकिन बाद में बताया गया कि यह दो नंबर प्लेटफॉर्म पर आयेगी. लगातार सूचना बदलने के कारण यात्रियों को रेल सफर में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है