Gaya News : दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, सड़क जाम
Gaya News : गया-राजगीर एनएच-82 पर भिंडस में मंगलवार की दोपहर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
वजीरगंज. गया-राजगीर एनएच-82 पर भिंडस में मंगलवार की दोपहर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक केनार खुशियाल बिगहा निवासी शिवशंकर दास का 23 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार था. घटना की सूचना पर परिजन उसके शव को लेकर अपने गांव केनार खुशियाल बिगहा लेकर चले गये और शाम में वजीरगंज-फतेहपुर रोड के केनार में शव को सड़क पर रखकर आवागमन बाधित कर दिया. परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल जाम स्थल पर पहुंच गयी और परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस दरम्यान कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हुआ है. मृतक के पिता शिवशंकर दास ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि वह गांव के ही एक युवक के साथ गया जा रहा था, विपरीत दिशा से आ रहे किसी वाहन के चकमे में आकर बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें मौत हो गयी. उचित मुआवजा दिलवाने के आश्वासन पर ग्रामीण सड़क से हटे और आवागमन सामान्य करवाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
