Gaya News : सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की हुई मौत

Gaya News : बेलागंज थाना क्षेत्र के सिलौंजा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी.

By PRANJAL PANDEY | April 6, 2025 11:26 PM

बेलागंज. बेलागंज थाना क्षेत्र के सिलौंजा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझा कर शव अतः परीक्षण के लिए गया भेज दिया. रविवार की शाम कोरमथु गांव निवासी 45 वर्षीय चितरंजन कुमार बेलागंज स्थित अपने मकान से अपनी मोटरसाइकिल से गया की ओर से जा रहे थे. उसी दौरान सिलौंजा मोड़ के समीप सामने से आ रहे वाहन की चपेट में आ गये. जहां उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद बड़ी संख्या आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया. लेकिन, लोगों ने परिजनों के आने तक रोक दिया. इस दौरान कुछ देर के लिए एक लेन पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा. कुछ देर बाद परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया. घटना के सूचना के बाद सीओ गजानन मेहता, बीडीओ डॉ राघवेंद्र कुमार शर्मा आदि लोग पहुंचे. इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि परिजन के लिखित आवेदन पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है