Gaya News : बाइक व ऑटो की टक्कर, तीन लोगों की मौत

Gaya News : मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के कुलाही गणेशचक मोड़ के समीप ऑटो और बाइक की भीषण टक्कर में ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.

By PRANJAL PANDEY | June 11, 2025 10:44 PM

बाराचट्टी. मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के कुलाही गणेशचक मोड़ के समीप ऑटो और बाइक की भीषण टक्कर में ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक सभी मोहनपुर थाना क्षेत्र के बनकट गांव के निवासी थे और आपस में रिश्तेदार बताये जाते हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, तेज गति से आ रहे ऑटो की टक्कर एक बाइक से हो गयी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार लगभग 10 फीट दूर जाकर गिरे. इस हादसे में निखिल कुमार (पुत्र- शोभी दास), रिंकू देवी (पत्नी- अजय दास) और कर्मोनी देवी (पत्नी- जगदीश दास) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. तीनों को सिर में गंभीर चोटें आयी थीं. निखिल कुमार इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुआ था. टक्कर की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. वहीं, बनकट गांव से भी सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे. परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल शोकाकुल हो गया. सूचना मिलने पर मोहनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है