Gaya News: परीक्षा देकर निकल रही युवती की मांग में डाला सिंदूर, किया अगवा

Gaya News: घटना ने पकड़ा तूल, रामपुर थाने में केस दर्ज

By PANCHDEV KUMAR | March 24, 2025 9:52 PM

गया. गया कॉलेज के कैंपस में पीजी फस्ट सेमेस्टर का परीक्षा देकर निकल रही एक छात्रा की मांग में सिंदूर डाल कर उसे अगवा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना ने तूल पकड़ा, तो पीड़ित युवती के बयान पर रामपुर थाने में मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के रहनेवाले शुभम कुमार यादव के विरुद्ध विभिन्न धाराओं सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सोमवार को रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया है कि मगध मेडिकल क्षेत्र की रहनेवाली पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया गया और उन्हें माता-पिता को सौंप दिया गया. अब आरोपित शुभम कुमार यादव की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है