Gaya News : ऑटो चालक ने फांसी लगा कर दी जान, कर्ज के बोझ से था दबा

Gaya News : कोतवाली थाना क्षेत्र के नयी गोदाम- झीलगंज-ठाकुरबारी मुहल्ले में किराये पर एक मकान में रहनेवाले अशोक कुमार के बेटे ऑटो ड्राइवर सोनू कुमार ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी.

By PRANJAL PANDEY | March 26, 2025 10:08 PM

गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के नयी गोदाम- झीलगंज-ठाकुरबारी मुहल्ले में किराये पर एक मकान में रहनेवाले अशोक कुमार के बेटे ऑटो ड्राइवर सोनू कुमार ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. कोतवाली थाने की पुलिस को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह लगी तो वहां सिटी एएसपी पारसनाथ साहू व कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा सहित कई पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. साथ ही वहां एफएसएल की टीम भी पहुंची और मामले की तहकीकात की. हर बिंदु पर छानबीन करने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उठाया कदम

ऑटो ड्राइवर के फांसी लगा लेने की सूचना पर वहां काफी संख्या में मुहल्लेवासी एकत्रित हो गये. मुहल्लेवासियों ने बताया कि वह कोतवाली थाना क्षेत्र के गोलबगीचा-गबड़ा पर मुहल्ले का रहनेवाला था. लेकिन, कर्ज चुकाने के लिए उसने अपना मकान बेच दिया था. इसके बाद वह अपने माता-पिता, पत्नी व बच्चों सहित अन्य परिजनों के साथ किराये के मकान में रह रहा था. मंगलवार की रात वह अपने कमरे में सोया. बुधवार की सुबह उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया. लेकिन, अंदर से कुछ आवाज नहीं आयी, तो परिजनों को कुछ आशंका हुई. इधर-उधर से छानबीन की, तो देखा कि सोनू का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा है. इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. लगातार कर्ज के दबाव में वह इन दिनों काफी तनाव में था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है