Gaya News : छह वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार

Gaya News : गुरुआ थाना क्षेत्र एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना का मामला आ रहा है. शुक्रवार की शाम छह वर्षीय किशोरी गांव की गलियों में खेल रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 10:25 PM

गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना का मामला आ रहा है. शुक्रवार की शाम छह वर्षीय किशोरी गांव की गलियों में खेल रही थी. तभी अपने रिश्तेदार के घर आये आमस के एक युवक विकास कुमार ने किशोरी को टॉफी देने की लालच देकर एक घर में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की. इसके बाद किशोरी चीखने लगी, तो आसपास के ग्रामीण ने आरोपित युवक को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. वहीं आरोपित युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है