Gaya News : पुल निर्माण कंपनी के कैंप पर हमले के मामले में एक और नक्सली गिरफ्तार
Gaya News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पैमार नदी पर बूढ़ी गांव के समीप 2016 में पुल निर्माण कंपनी के बेस पर नक्सली संगठनों ने हमला किया था.
मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पैमार नदी पर बूढ़ी गांव के समीप 2016 में पुल निर्माण कंपनी के बेस पर नक्सली संगठनों ने हमला किया था. इसमें दर्जनों वाहनों को आग लगाकर जला दिया था और सभी कर्मचारियों को बंधन बनाकर दर्जनों राउंड अंधाधुंध फायरिंग कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी. इस मामले में एसएसपी आनंद कुमार के निर्देशन पर एसटीएफ व जिला पुलिस डीएसपी सुनील कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद के नेतृत्व में लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी अभियान चला कर कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत डबुर गांव निवासी बृजेश कुमार सिंह उर्फ बृजेश सिंह उर्फ बृजेश कुमार पिता, स्वर्गीय नेमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि इस मुफस्सिल थाना कांड संख्या 412/16 में पहले भी सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका था. इसमें तीन अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ हुई थी. तीन नक्सलियों को एनकाउंटर हो चुका है. पिछले दो दिनों से वजीरगंज के लखनऊआ का रहने वाला विक्रम कुमार उर्फ कइलू यादव उर्फ नेता जी व औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरी गांव निवासी लाला शर्मा उर्फ लाल मिस्री को गिरफ्तार किया गया था. सभी लोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. डीएसपी ने बताया कि इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के अलावा कोंच थाने की पुलिस भी शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
