Gaya News : विष्णुपद मंदिर में अन्नकूट पूजा 22 अक्तूबर को
Gaya News : श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति की ओर से विष्णुपद मंदिर प्रांगण में 22 अक्तूबर को अन्नकूट पूजा मनायी जायेगी. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने दी.
गया जी. श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति की ओर से विष्णुपद मंदिर प्रांगण में 22 अक्तूबर को अन्नकूट पूजा मनायी जायेगी. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने दी. उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण स्थित मंडप में पांच मन लड्ड़ू के पहाड़ पर भगवान श्री विष्णु चरण को विराजमान कराया जायेगा. इसके बाद विशेष पूजन, शृंगार, आरती सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे. पूजन समाप्ति के बाद मौजूद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक किलो, तीन पाव, आधा किलो, दो सौ ग्राम के वजन के लड्डू से पहाड़ बनाया जायेगा. इसके बाद भगवान श्री विष्णु चरण को रखकर उनकी पूजा व आरती की जायेगी. विष्णुपद मंदिर के अलावा राधे-राधे भवन समेत शहर व जिले के कई अन्य देवालयों व सनातनी घरों में भी अन्नकूट पूजा धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
