Gaya News : चाकू मारकर भाई को जख्मी करने का आरोपित गिरफ्तार

Gaya News : घरेलू झगड़े में भाई को चाकू मारने के आरोपित अनुज कुमार को भागलपुर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By PRANJAL PANDEY | April 10, 2025 10:46 PM

बोधगया. घरेलू झगड़े में भाई को चाकू मारने के आरोपित अनुज कुमार को भागलपुर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एसएसपी कार्यालय से जानकारी दी गयी है कि एक महिला द्वारा आवेदन दिया गया कि वह अपने घर पर खाना बना रही थी. उसी वक्त उनका देवर अनुज कुमार उनके घर पहुंच कर गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगा. बीच बचाव करने आये उनके पति तो उन्हें भी जान मारने की नीयत से उनके पति को पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके कारण पति बुरी तरह घायल हो गये. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के पांच घंटे के अंदर आरोपित अनुज कुमार चौधरी को भागलपुर मुहल्ले से गिरफ्तार कर लिया. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है