Gaya News : 324 सेक्टर अधिकारी तैनात, भीड़ प्रबंधन पर रहेगा फोकस
Gaya News : विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला शुक्रवार से शुरू हो रहा है. मेले की तैयारी को लेकर गुरुवार को कन्वेंशन सेंटर में डीएम ने ब्रीफिंग की.
गया जी. विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला शुक्रवार से शुरू हो रहा है. मेले की तैयारी को लेकर गुरुवार को कन्वेंशन सेंटर में डीएम शशांक शुभंकर, एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल व एडीएम परितोष कुमार ने 17 सुपर जोन दंडाधिकारी, 43 जोन दंडाधिकारी और 324 सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जिस तरह महाकुंभ मेला ऐतिहासिक महत्व रखता है, उसी तरह पितृपक्ष मेला भी विश्वस्तर पर ऐतिहासिक पहचान रखता है. इसमें देश-विदेश से लोग अपने पूर्वजों का तर्पण करने आते हैं. सभी अधिकारी सेफ्टी और सिक्योरिटी को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी स्थानीय पंडा समाज से संवाद करें. अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर तीर्थयात्रियों से बातचीत करें और उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित करें. सभी पिंडस्थलों का अलग महत्व है और अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग वेदियों पर भीड़ अधिक रहेगी. विष्णुपद मंदिर और देवघाट पर विशेष भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था रहेगी. सरोवरों और घाटों पर एसडीआरएफ, गोताखोर, नाव, लाइव जैकेट और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है.
नहीं हो भगदड़ की स्थिति
डीएम ने कहा कि विष्णुपद मंदिर और देवघाट के रास्ते काफी संकरे हैं. इन्हें चौक पॉइंट के रूप में चिह्नित किया गया है. भीड़ नियंत्रण के लिए अलग से पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है, ताकि भगदड़ जैसी स्थिति न बने. श्मशान घाट से गया डैम तक 40 से 50 हजार तीर्थयात्री एक साथ बैठकर तर्पण कर सकते हैं. इसके अलावा विष्णुपथ पथवे और नवनिर्मित घाटों पर भी पिंडदान की व्यवस्था रहेगी. तीर्थयात्रियों की भीड़ तर्पण के बाद मंदिर दर्शन को उमड़ेगी, इसलिए कतारबद्ध दर्शन की विशेष व्यवस्था करनी होगी. सभी सार्वजनिक स्थानों और शिविरों में एंबुलेंस व आपात सेवाओं के नंबर प्रदर्शित किये गये हैं.
पिंडदान ऐप से होगा त्वरित शिकायत निबटारा
डीएम ने कहा कि सभी दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी अपने मोबाइल में पिंडदान ऐप डाउनलोड करें. इसके माध्यम से तीर्थयात्री शिकायत दर्ज कर सकेंगे और जिला प्रशासन उसका त्वरित समाधान करेगा. मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में टॉयलेट लगाए गए हैं और उनकी सफाई सुनिश्चित की जायेगी. पार्किंग स्थलों पर रोशनी, पेयजल और ड्राइवर-खलासी के ठहरने की व्यवस्था भी होगी.सकारात्मक छवि गढ़ने का मौका
एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि पितृपक्ष मेला न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है. इसमें विदेशों से भी तीर्थयात्री आते हैं. इसलिए सुरक्षा प्रबंधन में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग अब कैशलेस लेन-देन करते हैं, इसलिए सभी एटीएम के पास निगरानी बढ़ाई जाए. यातायात व्यवस्था एक बड़ी चुनौती होगी, जिसे सख्ती से लागू करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
