Gaya News : बिजली का करेंट लगने से 13 वर्षीय छात्र की मौत
Gaya News: चैतन्य कुमार रविवार की शाम शेरघाटी थाना क्षेत्र के घाघर गांव स्थित अपने नाना प्रमोद प्रसाद के घर गया था. वहां, चैतन्य कुमार की मां छठ करने वाली थी
बांकेबाजार.
प्रखंड के दवा व्यवसायी रवि रंजन कुमार सोनू के 13 वर्षीय पुत्र चैतन्य कुमार की मौत बिजली की करंट लगने से हो गयी. घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, चैतन्य कुमार रविवार की शाम शेरघाटी थाना क्षेत्र के घाघर गांव स्थित अपने नाना प्रमोद प्रसाद के घर गया था. वहां, चैतन्य कुमार की मां छठ करने वाली थी. सोमवार को चैतन्य कुमार के साथ घटना उस समय हुई जब उसके मामा गौरव कुमार अपने खेत में मोटर पंप से पटवन के लिए गये थे. मामा के साथ चैतन्य कुमार भी मोटर पंप पर चला गया. जहां बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. करंट लगने के बाद वह झुलस कर मूर्छित हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में उसे शेरघाटी स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां से प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. जहां मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने जांचों प्रांत मृत घोषित कर दिया. इस घटना की खबर जैसे ही बांकेबाजार पहुंची. उनके घर पर शुभचिंतकों की काफी भीड़ लग गयी. चैतन्य कुमार की शव बांकेबाजार पहुंचते ही पूरे बाजार में शोक की लहर दौड़ गयी. इस घटना के बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित सभी दवा व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर शोक में डूब गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
