Gaya News : 11 वर्ष पुराने मामले में आरोपित नक्सली परीक्षा भुइंया गिरफ्तार
Gaya News : गया पुलिस के द्वारा नक्सलियों एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है.
शेरघाटी. गया पुलिस के द्वारा नक्सलियों एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि कई कांडों में वांछित और फरार चल रहे कुख्यात नक्सली परीक्षा जी उर्फ परीक्षा भुइंया उर्फ परीक्षा मंडल छकरबंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत आया हुआ है. इसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एएसपी शेरघाटी शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें थानाध्यक्ष बांकेबाजार के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी और एसटीएफ के जवानों को शामिल किया गया. पुलिस की टीम ने छकरबंधा के बरहा गांव में छापेमारी कर कुख्यात नक्सली परीक्षा भुइंयां उर्फ परीक्षा मंडल पिता नथुन भुइंया को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एएसपी शैलेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि परीक्षा भुइंया के विरुद्ध दो फरवरी 2014 को नक्सली गतिविधि की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर केन बम एवं अन्य नक्सलियों से जुड़ा सामग्री बरामद किया गया था. इस संबंध में बांकेबाजार थाना कांड संख्या 31/14 दर्ज कर इसके विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गयी थी. उन्होंने कहा है कि पुलिस की गिरफ्त में नक्सली ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा छह अन्य नक्सलियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
