Gaya Murder: गया के अतरी में युवक की सोये अवस्था में हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Gaya Murder: हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ए.एन.एम.एम.सी.एच भेज दिया है. स्थानीय थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Ashish Jha | March 23, 2025 1:10 PM

Gaya Murder: गया. अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ कांड निवासी 22 वर्षीय सुबोध चौधरी की शनिवार की देर रात को हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने सुबोध चौधरी की हत्या सोए अवस्था में धारदार हथियार से की है. सुबोध चौधरी देवेंद्र चौधरी का पुत्र था. हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ए.एन.एम.एम.सी.एच भेज दिया है. स्थानीय थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जांच के लिए टीम गठित

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने इस कांड को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नीमचक बथानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करते हुए उन्हें त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिया है. साथ ही FSL एवं तकनीकी टीम को साक्ष्य संकलन के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नीमचक बथानी ने गठित विशेष टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया है.

नहीं पता चला हत्या का कारण

इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान के लिए तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन की जा रही है. जल्द ही इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस संबंध में अतरी थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इस घटना से अतरी थाना क्षेत्र में सनसनी पैदा हो गई. अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. परिजनों का कहना है कि सुबोध की किसी से लड़ाई नहीं थी.

Also Read: Bihar Jobs: बिहार सरकार को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी