Gaya News : परिवार में झगड़ा होने के बाद मां-बेटी ने डूब कर दी जान

Gaya News : खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव में एक महिला और एक बच्ची का शव तालाब में उतराता देखकर गांव में सनसनी फैल गयी.

By PRANJAL PANDEY | April 8, 2025 10:47 PM

खिजरसराय. खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव में एक महिला और एक बच्ची का शव तालाब में उतराता देखकर गांव में सनसनी फैल गयी. देखते-देखते तालाब के आसपास ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद दल-बल के साथ खिजरसराय थानाध्यक्ष कमलेश राम पहुंचे. कमलेश राम के पहुंचने पर शव को तालाब से निकाला गया. इसके बाद शव की पहचान शंभू पंडित की विवाहिता पुत्री सुमन कुमारी और नतिनी काजल कुमारी के रूप में हुई. सुमन कुमारी का विवाह पचौई गांव के भोला पंडित के साथ हुआ था. मृतका सुमन कुमारी छठ के समय से मायके में ही रह रही थी. सोमवार की रात्रि 8:30 बजे मोबाइल पर बकझक होने के बाद तालाब में बच्ची सहित छलांग लगा दी. छलांग लगाने के बाद उसे किसी ने देखा नहीं और परिणामस्वरूप दोनों का मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति भोला पंडित के आवेदन पर यूडी कांड दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है