Video: गया के वाटरफॉल में तबाही का मंजर, अचानक तेज पानी में जब फंसी लड़कियां

Video: गया के इमामगंज के लगुराही वाटरफॉल में रविवार को बड़ा हादसा टल गया. अचानक बढ़े पानी के तेज बहाव में छह बच्चियां बह गईं, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाल लिया. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और परिजन सहम गए.

By Anshuman Parashar | June 30, 2025 11:28 AM

Bihar Video: बिहार के गयाजी के इमामगंज स्थित लगुराही वाटरफॉल में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अचानक पहाड़ी इलाकों से आए पानी के तेज बहाव में वहां खेल रहीं छह बच्चियां बहने लगीं. बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोग तुरंत हरकत में आए. कुछ लोगों ने पानी में छलांग लगा दी और बहती बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पर्यटकों और आसपास के गांव वालों से अपील की है कि भारी बारिश या पहाड़ी इलाकों से पानी आने की सूचना मिलने पर वाटरफॉल के पास न जाएं. प्रशासन ने भी एहतियात बरतने की सलाह दी है. घटना के बाद क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है.

Also Readपटना में बच्चों के विवाद ने ली खौफनाक मोड़, अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली