Gaya News : पानी से भरी बाल्टी में डूबकर डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत
Gaya News : मीरगंज निवासी स्व दिनेश सिंह की डेढ़ वर्षीय नातिन की मौत शनिवार की संध्या पहर घर में खेलने के दौरान पानी से भरी बाल्टी में डूबकर हो गयी.
वजीरगंज. मीरगंज निवासी स्व दिनेश सिंह की डेढ़ वर्षीय नातिन की मौत शनिवार की संध्या पहर घर में खेलने के दौरान पानी से भरी बाल्टी में डूबकर हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार, उसकी मां प्रिया कुमारी अपने तीन में से दो बच्चियों के साथ मायके में आयी हुई है. लगभग पौने चार बजे बच्ची रिया कुमारी पानी से भरी बाल्टी में झांकने के दौरान उसी में गिर पड़ी. इसपर किसी का ध्यान नहीं गया. जब बच्ची की खोज शुरू हुई तो वह बाल्टी में डूबी पायी गयी. आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. लेकिन, चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर उसके अन्य परिजन और ग्रामीण जुटे व सांत्वना दिया. उसका पैतृक गांव बिहारशरीफ का घोसरामा है. जहां से उसके पिता विकास कुमार भी दौड़े आये. माता-पिता सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
