Gaya News : 25 पदों के लिए गया बार एसोसिएशन का चुनाव 17 अप्रैल को

Gaya News : गया बार एसोसिएशन में 25 पदों के लिए चुनाव आज संपन्न होगा. इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कुल 77 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

By PRANJAL PANDEY | April 16, 2025 11:00 PM

गया. गया बार एसोसिएशन में 25 पदों के लिए चुनाव आज संपन्न होगा. इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कुल 77 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. गया बार एसोसिएशन के 77 अधिवक्ता उम्मीदवारों का भाग्य गुरुवार को मत पेटी में बंद हो जायेगा. मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा, जबकि मतगणना शाम 7:30 से देर रात तक चलने की संभावना है. चुनाव पदाधिकारी मुकेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि मतदान एवं मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्वच्छ मतदान के लिए उन्होंने बुधवार को 39 सहायक चुनाव पदाधिकारी एवं अन्य वरीय अधिवक्ताओं के साथ चर्चा की. मतदान के लिए मतदाताओं का परिचय पत्र अनिवार्य होगा. उन्होंने सभी उम्मीदवारों एवं अधिवक्ताओं से चुनावी प्रक्रिया को सफल बनाने की अपील की है. चुनाव के लिए एसोसिएशन के ऊपरी मंजिल पर पांच मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस चुनाव में 1851 मतदाता 77 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव में भारी मतदान होने की संभावना है. इसमें अध्यक्ष पद के लिए पांच, उपाध्यक्ष के लिए आठ, सहायक सचिव के आठ, संयुक्त सचिव के 12, कोषाध्यक्ष के चार, वरीय कार्यकारिणी सदस्य के लिए नौ, कार्यकारणी सदस्य के 21, ऑडिटर के दो उम्मीदवार शामिल है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी. मतदान को शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए पांच बूथ बनाये गये हैं तथा मतदान करने के लिए 25 काउंटर भी बनाये गये हैं, जहां मतदाता अपने वैलेट पेपर पर मोहर लगायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है