गया इलाके में दो वाहनों की टक्कर में सासाराम के मुखिया की मौत

रांची से दो वाहनों से लौट रहे थे मुखिया

By Roshan Kumar | October 24, 2025 5:40 PM

बाराचट्टी. बाराचट्टी के गोखुला पुल पर ट्रक और फॉर्चुनर की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मरनेवाले में सासाराम प्रखंड के गंसाडीह-जयपुर पंचायत के मुखिया अमित कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह के अलावा कैमूर जिले के रहनेवाले उनके निजी अंगरक्षक रामाशीष यादव शामिल हैं. बाराचट्टी के गोखुला पुल पर गुरुवार की देर रात हुई घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने वाहन में फंसे दोनों लोगों के शवों को बाहर निकाला. इस दौरान जीटी रोड के एक लेन पर थोड़ी देर के लिए यातायात भी बाधित हुआ. बाद में पुलिस ने सब कुछ सामान्य कराया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात मुखिया अमित कुमार सिंह अपने निजी अंगरक्षक के साथ रांची से लौट रहे थे. लौटने के दौरान जैसे ही उनकी गाड़ी बाराचट्टी गोखुला पुल के समीप पहुंची, पुल पर पहले से खड़े एक ट्रक से टकरा गयी. ट्रक में कुछ खराबी आ गयी थी. इस कारण ट्रक सड़क पर ही खड़ा था. इस घटना में वाहन में सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया जी भेज दिया. मुखिया अमित कुमार सिंह रांची में रेलवे में ठेकेदारी का काम करते थे़ रांची से लौट रहे मुखिया रात का खाना डेहरी में अपने फूफा के घर खाने की बात परिजनों को बताये थे. इधर, प्रशिक्षु डीएसपी पिंकी कुमारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि एनएचएआइ की लापरवाही के कारण यह घटना हुई. ट्रक जहां खराब था, वहां कोई सांकेतिक बोर्ड नहीं लगाया गया था. इस कारण कुहासे में ऐसी घटना हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है