एयरपोर्ट कर्मियों को साइबर फ्रॉड से सतर्क कर बचने के बताये उपाय

Gaya News : गया हवाई अड्डा पर शुक्रवार को साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन हवाई अड्डा के निदेशक बंगजीत साहा ने किया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | April 11, 2025 6:24 PM

बोधगया.

गया हवाई अड्डा पर शुक्रवार को साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन हवाई अड्डा के निदेशक बंगजीत साहा ने किया. इस अवसर पर गया साइबर सेल की डीएसपी साक्षी राय ने व्याख्यान दिया. उन्होंने आज के समय में साइबर वर्ल्ड में विभिन्न तरीकों से किये जा रहे फ्रॉड के बारे में जागरूक किया व उससे बचने के उपाय के बारे में भी जानकारी दी. साथ ही, फ्रॉड हो जाने के बाद किस प्रकार कार्रवाई करनी है, इसके बारे में भी बताया गया. कार्यक्रम में हवाई अड्डा पर तैनात सभी कार्मिकों तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्टाफ शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा के मार्गदर्शन में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है