कई जगहों पर नाले में बह जा रहा गंगाजल

लोगों के घरों तक पाइपलाइन के माध्यम से कनेक्शन दे दिया गया है. इसके बाद लोग पाइप में एक टोटी तक नहीं लगा रहे हैं.

By JITENDRA MISHRA | April 17, 2025 5:22 PM

गया. तस्वीर देख कर हर किसी को गुस्सा आ जायेगा. सरकार की ओर से बहुत प्रयास के बाद लोगों के घरों तक गंगाजल पहुंचाने के लिए योजना को निगम क्षेत्र में पूरी की गयी. अब लोगों के घरों तक पाइपलाइन के माध्यम से कनेक्शन दे दिया गया है. इसके बाद लोग पाइप में एक टोटी तक नहीं लगा रहे हैं. पाइप को नाला पर रख कर छोड़ दिया है. यह हाल किसी एक जगह की नहीं है. सैंकड़ों जगहों पर ऐसी ही स्थिति है. लोग थोड़ी भी पानी की कीमत नहीं समझ रहे हैं. पानी नहीं पहुंचने पर विभाग को कोसने से पीछे नहीं हटते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है