चुनाव के दौरान किसी भी विषम परिस्थिति से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार

मेडिकल कॉलेज के साथ अन्य अस्पतालों में तैयारी कर ली गयी है पूरी

By JITENDRA MISHRA | November 5, 2025 4:55 PM

गया जी. 11 नवंबर को जिले में मतदान होना है. किसी तरह की विषम परिस्थिति से निबटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. सिविल सर्जन व मगध मेडिकल अधीक्षक व स्वास्थ्य डीपीएम खुद सारी तैयारी करायी है. यहां पर दवा की उपलब्धता व डॉक्टर, कर्मचारियों की तैनाती की सूची पहले से तैयार कर ली गयी है. डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर पीएचसी, सीएचसी व जिला अस्पताल सभी जगहों पर तैयारी की गयी है. स्वास्थ्य सेवा में किसी तरह के विषम परिस्थिति में किसी तरह की दिक्कत अस्पतालों में नहीं होगी. दवा को भी पर्याप्त मात्रा में जमा कर लिया गया है. कर्मचारी व डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में ड्यूटी से अनुपस्थित नहीं रहेंगे. हर हाल में महान पर्व के मौके पर किसी को दिक्कत नहीं होने दिया जायेगा. मगध मेडिकल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि अस्पताल को अलर्ट मोड में चुनाव को लेकर रखा गया है. दवा व डॉक्टरों के साथ कर्मचारियों की तैनाती कर दी गयी है. चुनाव संपन्न होने तक सभी सतर्क रहने को कहा गया है. मगध मेडिकल में पहुंचने वाले मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. चुनाव तक सभी की छुट्टी रद्द कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है