छात्रों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री दी गयी

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जमुआरा मिडिल स्कूल के छात्रों के बीच गैर सरकारी संस्था द्वारा निःशुल्क पाठ्य सामग्री का किट का वितरण किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 20, 2025 6:56 PM

टिकारी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जमुआरा मिडिल स्कूल के छात्रों के बीच गैर सरकारी संस्था द्वारा निःशुल्क पाठ्य सामग्री का किट का वितरण किया गया. देहरादून की गैर सरकारी संस्था संकल्प तरु द्वारा कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्रों को किट उपलब्ध कराया गया. संकल्प तरु फाउंडेशन के बिहार कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार ने बताया कि फाउंडेशन व इंटास कंपनी की तरफ से छात्रों के लिए किट उपलब्ध कराया गया है. किट में फोल्डर के साथ कॉपी, पेंसिल, कलर, कटर, इरेजर, कलर, स्केल सहित अन्य सामग्री है. इस मौके पर समाज सेवी सौरभ शर्मा, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नीता देवी, विशाल कुमार सहित अन्य लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है