नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

प्रखंड की पनकारा पंचायत अंतर्गत बसडीहा गांव में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 6:21 PM

डुमरिया.

29वीं वाहिनी एसएसबी गया कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देशन में 29वीं वाहिनीं एसएसबी कैंप डुमरिया के गुलशन थापा के नेतृत्व में प्रखंड की पनकारा पंचायत अंतर्गत बसडीहा गांव में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. 29वीं वाहिनी मुख्यालय गया से आये हुए डॉ कनन हरिदास (चिकित्साधिकारी) के द्वारा बसडीहा के नागरिकों के स्वास्थ्य जांच कर व उन्हें जरूरत की दवाएं दी गयीं. इसके अतिरिक्त चिकित्साधिकारी के द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने के लिए मूलभूत हिदायतें दी गयीं. एसएसबी 29वीं वाहिनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और स्वास्थ्य जांच कराया. स्वास्थ्य शिविर में दर्जनों ग्रामीणों का उपचार किया गया व आवश्यक दवाइयां दी गयीं. गुलशन थापा ने बताया कि 29वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लोगों के कल्याण के लिए समय-समय पर वाहिनी के कार्यक्षेत्र में मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. इसमें जरूरतमंद ग्रामीणों को मदद किया जाता है. आयोजित कार्यक्रम में एसएसबी के बल कर्मिकों व काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है