बिजली मीटर अपडेट कराने के नाम पर ठगे 85000 रुपये

साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज

By Roshan Kumar | July 28, 2025 8:42 PM

साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज मुख्य संवाददाता, गया जी. मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के चंदौती मोड़ के पास मगध कॉलोनी रोड नंबर दो के रहनेवाले जयप्रकाश सिन्हा को साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने बिजली मीटर अपडेट कराने के नाम पर झांसे में लिया और उनके बैंक खाते से 85 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित जय प्रकाश सिन्हा के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर व्हाटसअप वीडियाे कॉल आया और उसने कहा कि बिजली मीटर अपडेट कराने की बात की. साथ ही 100 रुपये का रिचार्ज कराने पर अपडेट हो जाने की बात कही. 100 रुपये का रिचार्ज करते ही उनके बैंक खाता से 85 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. इधर, पीड़ित के बयान पर साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है