Gaya News : गया के अलग-अलग रूटों पर बनेंगे चार आरओबी

Gaya News :रेलवे फाटक पर अब लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा. रेल मंत्रालय के द्वारा पटना व कोडरमा रूट पर आरओबी बनाने का निर्णय लिया गया है.

By PRANJAL PANDEY | March 21, 2025 11:05 PM

गया. रेलवे फाटक पर अब लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा. रेल मंत्रालय के द्वारा पटना व कोडरमा रूट पर आरओबी बनाने का निर्णय लिया गया है. इसकी एक सूची भी जारी कर दी गयी है. हालांकि, रेलवे अधिकारी अभी कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गया-डीडीयू रेलखंड के कष्ठा, गया-पटना रेलखंड के चाकंद, गया-कोडरमा रेलखंड स्थित पहाड़पुर-गुरपा रेलवे स्टेशन व गया-कोडरमा रेलखंड स्थित बंधुआ-टनकुप्पा के बीच आरओबी बनाने के लिए जल्द से जल्द कामकाज शुरू होगा. बताया जाता है कि आरओबी का निर्माण पूरा हो जाने के बाद लोगो को आये दिन लगनेवाले जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी. हालांकि, गया-रजौली स्टेट हाइवे मुख्य सड़क के बंधुआ स्टेशन के पास वर्तमान में रेल ओवरब्रिज नहीं रहने से फाटक बंद के दौरान काफी समय तक सैकड़ों बड़े-छोटे वाहन रुके रहते हैं. इस दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ जाती है. इसी तरह की स्थिति गया-कष्ठा स्टेशनों के बीच एफसीआइ गोदाम के पास स्थित रेल क्रासिंग और गया-पटना सेक्शन के गया-चाकंद के बीच स्थित गया-पटना मुख्य सड़क के रेल क्रासिंग पर फाटक बंद के दौरान होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है