बेलागंज से हथियार के साथ चार आरोपित गिरफ्तार
बेलागंज थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए विधि व्यवस्था डीएसपी रविप्रकाश सिंह ने बताया
By ROHIT KUMAR SINGH |
October 13, 2025 7:13 PM
फोटो-गया- बेलागंज-01- गिरफ्तार आरोपित
...
प्रतिनिधि, बेलागंज बेलागंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के समसपुर गांव व भलुआ एक गांव में छापेमारी करते हुए एक रेगुलर राइफल, एक बंदूक व 16 कारतूस बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध बेलागंज थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए विधि व्यवस्था डीएसपी रविप्रकाश सिंह ने बताया कि कि बेलागंज पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी मो इकवाल नैयर के घर में अवैध हथियार रखा है. वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए एक टीम का गठन कर बेलागंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में समसपुर गांव में छापेमारी की गयी. जहां छापेमारी के दौरान मो इंद्रिश के पुत्र मो इकबाल नैयर के घर से एक रेगुलर राइफल और 16 कारतूस बरामद किया गया. डीएसपी रविप्रकाश सिंह ने बताया गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि यह राइफल और कारतूस भलुआ एक निवासी मो आमिर आलम ने रखने के लिए दिया था. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने भलुआ एक गांव में छापेमारी कर मो आमिर को गिरफ्तार किया. पुलिस के पूछताछ के दौरान दोनों गिरफ्तार युवकों ने बताया कि समसपुर गांव निवासी मो अमजद रजा के घर भी हथियार है. जिसके बाद पुलिस ने अमजद रजा के घर छापेमारी कर एक बिना बैरल के एक दोनाली बंदूक बरामद किया गया. गिरफ्तार मो अमजद रजा ने पुलिस को बताया कि यह बंदूक हमें गांव के हीं मो इलियास अंसारी ने रखने के लिए दिया था. इसके बाद पुलिस ने मो इलियास अंसारी को भी गिरफ्तार किया. डीएसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ बेलागंज थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. वहीं गिरफ्तार युवकों के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है