याद किये गये एसएन सिन्हा कॉलेज के संस्थापक सचिव

एसएन सिन्हा कॉलेज टिकारी के परिसर में संस्थापक सचिव ठाकुर मुनीश्वर नाथ सिंह की आदमकद प्रतिमास्थल का सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ.

By Roshan Kumar | July 18, 2025 7:49 PM

टिकारी. मगध विश्वविद्यालय का अनुमंडल मुख्यालय टिकारी में मात्र एक अंगीभूत महाविद्यालय एसएन सिन्हा कॉलेज टिकारी के परिसर में संस्थापक सचिव ठाकुर मुनीश्वर नाथ सिंह की आदमकद प्रतिमास्थल का सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो डॉ उदय पासवान, वर्सर डॉ शक्ति कुमार पासवान व महाविद्यालय परिवार ने संयुक्त रूप से अनावरण कर किया. मंच से प्रो श्री पासवान ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ठाकुर साहब शिक्षा के क्षेत्र में सुधार का प्रयास करते रहे. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कई शिक्षण संस्थान खोलकर शिक्षा का अलख जगाया है. उपस्थित लोगों ने आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है