बेलसरवा पहाड़ में पावर सब स्टेशन का शिलान्यास

प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाके के बेलसरवा पहाड़ के पास शनिवार को अतरी विधायक अजय यादव ने पावर सब स्टेशन का फीता काटकर शिलान्यास किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 6, 2025 8:16 PM

नीमचक बथानी. प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाके के बेलसरवा पहाड़ के पास शनिवार को अतरी विधायक अजय यादव ने पावर सब स्टेशन का फीता काटकर शिलान्यास किया. यह बथानी का दूसरा सब स्टेशन होगा और अतरी, मोहड़ा प्रखंड के ग्रामीणों को लाभ पहुंचायेगा. विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली सहित कई विकास कार्य किये गये हैं और उनके प्रयासों से इस सुदूर इलाके में सब स्टेशन बन रहा है. बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि यह 20 एमबीए का सब स्टेशन एनविल एनर्जी कंपनी के तहत आरएसएस योजना के अंतर्गत बनाया जायेगा, जिससे आसपास के तीन प्रखंडों में घरेलू और कृषि क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुधरेगी. ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की और कहा कि सब स्टेशन बनने से बिजली की समस्या से निजात मिलेगी. मौके पर प्रमोद सिंह, मनीष कुमार, मुन्ना पाल, विजय प्रसाद, प्रमोद यादव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है