पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार को किया सम्मानित

गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी ने गया से लगातार नौवीं बार विजयी विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.

By ROHIT KUMAR SINGH | November 23, 2025 6:04 PM

गुरुआ. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी ने गया से लगातार नौवीं बार विजयी विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. विनोद मरांडी ने बताया कि डॉ प्रेम कुमार सदैव प्रदेश के विकास और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए सक्रिय रहे हैं. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और डॉ प्रेम कुमार दोनों ही भाजपा के मजबूत स्तंभ हैं, जिनके मार्गदर्शन से संगठन को निरंतर मजबूती मिल रही है. उन्होंने दोनों नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर मिंटू कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है