बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य ने थामा जदयू का दामन

बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सत्येंद्र गौतम मांझी ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में पुनः वापसी कर ली है.

By Roshan Kumar | July 22, 2025 7:04 PM

बेलागंज. बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सत्येंद्र गौतम मांझी ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में पुनः वापसी कर ली है. उन्होंने पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बेलागंज में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. श्री मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दलित-महादलित उत्थान का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किये हैं. मांझी ने घोषणा की कि वे पार्टी की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचायेंगे और संगठन को मजबूत करने में जुटेंगे. स्वागत समारोह का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता रविशंकर कुमार के आवास पर हुआ, जहां उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है